🔴जेम पोर्टल से खरीदी और मीडिया से इंगेजमेंट पर प्रस्तुतिकरण भी
रायपुर, 13 अक्टूबर। सीएम के दो दिवसीय आल सेक्रेटरीज़ और कलेक्टर कांफ्रेंस के बाद मुख्य सचिव विकास शील ने कल मंगलवार सुबह 10 बजे को एक और उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें सभी एसीएस, पीएस, सचिव आमंत्रित किया है। इसमें सचिव वाणिज्य उद्योग पीएम गति शक्ति, जेम पोर्टल से खरीदी के विषय पर प्रजेंटेशन देंगे। सचिव जनसंपर्क मीडिया से इंगेजमेंट पर की जाने वाली कार्रवाई का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
