छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित


सीजी न्यूज ऑनलाइन 17 फरवरी । नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथों मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की।

त्रिलोक श्रीवास पर विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ कार्य करने का आरोप है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के पीछे त्रिलोक श्रीवास की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी।

जिले के सभी पूर्व और वर्तमान कांग्रेस विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उनके निष्कासन की मांग की थी, जिसके बाद पीसीसी के निर्देश पर यह कड़ा फैसला लिया गया।

इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान बेलतरा सीट से प्रत्याशी रहे विजय केसरवानी ने त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तत्कालीन विधायक रश्मि सिंह ने त्रिलोक के समर्थन में खड़े होकर उन्हें बचाव दिया था। हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस के मेयर पद के दावेदार प्रमोद नायक ने भी त्रिलोक श्रीवास के समर्थन में पत्र जारी किया था।

इससे यह साफ झलकता है कि जब-जब त्रिलोक पर भीतरघात के आरोप लगे, कांग्रेस के ही कुछ बड़े नेता उनके पक्ष में खड़े होते रहे हैं।