सीजी न्यूज ऑनलाइन, 02 मई। सरगुजा जिले के विशुनपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर एक भीषण सड़क हादसे में दुधमुंहे बच्चे सहित उसके माता-पिता की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार एर्टिगा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। कार में IIT परीक्षा देने जा रहे पांच अभ्यर्थी सवार थे।
टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार दूर जा गिरे, जिसमें मौके पर ही महिला और बच्चे की मौत हो गई, जबकि युवक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। कार चालक संतोष पैंकरा और एक युवती घायल हैं, वहीं बाकी सवार मौके से फरार हो गए। मृतक परिवार दमगड़ा पेटला का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।