सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 18 फरवरी। मध्यप्रदेश से कट्टा ले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बेचने आए 17 साल के लड़के को जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने पकड़ा है। उसके पास से दो कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जीआरपी की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
गौरतलब हो कि एसआरपी जेआर ठाकुर ने ट्रेनों में नशे का सामान तस्करी रोकने के लिए एंटी क्राइम टीम गठित की है। इसके साथ ही जीआरपी प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को भी ट्रेनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं। आज सुबह एंटी क्राइम टीम को जानकारी मिली कि अमरकंटक एक्सप्रेस में एक लड़का बैग में कट्टा लेकर सफर कर रहा है। खबर मिलते ही टीम अलर्ट हो गई और अमरकंटक एक्सप्रेस के आने का इंतजार करने लगी। लेकिन, संदेही लड़का नहीं मिला। इस दौरान टीम के सदस्य प्लेटफार्म नंबर दो और तीन में संदेहियों पर नजर रख रहे थे तभी उन्हें एक संदेही लड़का दिखा, जिसे पकड़कर उसके बैग की तलाशी ली गई। बैग में दो कट्टा और छह जिंदा कारतूस मिला। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए जीआरपी थाने को सौंप दिया गया है।