कलर प्रिंट से बनाया चेक और खाते से निकाल लिए 13 करोड़… मचा हड़कंप , फिर बैंक मैनेजर और कैशियर ने किया रिजाइन

कलर प्रिंट से बनाया चेक और खाते से निकाल लिए 13 करोड़… मचा हड़कंप , फिर बैंक मैनेजर और कैशियर ने किया रिजाइन


सीजी न्यूज ऑनलाइन 06 सितंबर ।उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बैंक के कर्मचारियों ने ऐसा कारनामा किया, जिसने अफसरों के होश उड़ा दिए. दरअसल यह मामला रुद्रपुर की इंडसइंड बैंक शाखा का है. यहां मैनेजर और कैशियर ने एसएलओ के बैंक खाते से फर्जी चेक से 13 करोड़ 51 लाख रुपये निकाल लिए. इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. शिकायत मिलते ही गड़बड़ी की जांच की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजू नाथ टीसी ने बताया कि जिले में एसएलओ के खाते से 13 करोड़ 51 लाख रुपये का गबन हुआ, जिसका खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने इंडसइंड बैंक के मैनेजर एवं महिला कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7.5 करोड रुपए फ्रिज भी किए हैं।

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों ने कलर पेपर पर प्रिंट करके चेक बनाई और एसएलओ के सरकारी खाते से करोड़ों रुपये का गबन किया.

इस मामले में एसएलओ कौस्तुभ मिश्रा की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब पुलिस ने जांच के बाद बैंक मैनेजर देवेंद्र पुत्र होशियार होशियार निवासी कुंडेश्वरी काशीपुर और कैशियर प्रियम सिंह पत्नी रजत निवासी आवास विकास रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करोड़ों का गबन करने के बाद बैंक से रिजाइन दे दिया था. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि इंडसइंड बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की गई. बैंक की सीसीटीवी फुटेज और बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद पता चला कि तीन अलग-अलग चेक के माध्यम से कुल 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार रुपये का गबन हुआ है. पुलिस ने करीब 7.5 करोड़ रुपयों पर होल्ड कराया है. शेष धनराशि को होल्ड कराने की प्रक्रिया जारी है. आरोपी मैनेजर देवेंद्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.