कवर्धा में फिर बवाल, युवक की संदिग्ध मौत पर भड़के ग्रामीण, एक घर को किया आग के हवाले, एसपी से धक्का मुक्की, गांव में तनाव के चलते 400 फोर्स तैनात, 40 ग्रामीण हिरासत में

कवर्धा में फिर बवाल, युवक की संदिग्ध मौत पर भड़के ग्रामीण, एक घर को किया आग के हवाले, एसपी से धक्का मुक्की, गांव में तनाव के चलते 400 फोर्स तैनात, 40 ग्रामीण हिरासत में


सीजी न्यूज आनलाईन, 15 सितंबर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में रविवार को बड़ा बवाल हो गया। यहां एक युवक की आत्महत्या के बाद भड़के ग्रामीणों ने हत्या के शक में एक परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव को बंधक बनाने की कोशिश और धक्का-मुक्की की खबर है। जिसके बाद गांव में बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है। मामले में पुलिस ने 40 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।
मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले युवक शिव कुमार साहू का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। युवक का पड़ोसियों के साथ पुराना विवाद था। पड़ोसियों द्वारा युवक की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने के शक में ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने पड़ोसी के घर में आग लगा दी। आग की जद में आने से घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। घटना के दौरान घर में कोई था या नहीं अभी इसकी अभी पुख्ता पुष्टि नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक पल्लव पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को गांव के अंदर दाखिल होने से रोक दिया। एसपी के साथ ग्रामीणों ने झूमाझटकी की। इस झूमाझटकी में 8 पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है। अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। तकरीबन 40 ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तनाव के हालात को देखते हुए पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। 400 से ज्यादा जवानों को गांव में तैनात किया गया है।