सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 07 जून। टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुक़ाबले में आयरलैंड की टीम को 8 विकेट से रौंदकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
टीम इंडिया का अगला वर्ल्ड कप महामुक़ाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयोर्क के मैदान में आयोजित किया गया है। लेकिन इससे पहले मीडिया सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया स्क्वाड में 2 बड़े बदलाव हो सकता है. बदलाव का सीधा लाभ इन दो खिलाड़ियों को मिल रहा है। टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाड में रिंकू सिंह और शुभमन गिल की एंट्री होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
आयरलैंड के साथ हुए मैच में रोहित और पंत हुए थे चोटिल
आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को हुए मैच में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करते हुए चोटिल हुए थे.10वें ओवर में मार्क एडर ने घातक गेंदबाजी की
रोहित शर्मा के कंधे पर गेंद जाकर लगी थी. जिस वजह से कप्तान रिटायर्ड हर्ट होकर अपनी पारी को बीच में ही छोड़कर पवैलियन लौट गए।13वां ओवर नकारते डाल रहे थे बैक ऑफ लेंथ ये गेंद थी और उसको बड़ा अच्छा बाउंस मिला एक्स्ट्रा बाउंस मिला और गेंद पंथ के सीने तक गई। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी फोरआर्म पर गेंद लगी थी. जिसके बाद ऋषभ पंत को भी बल्लेबाज़ी करते हुए शॉट खेलने में दिक्कत हो रही थी.
इन परिस्थितियों में अगर टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंजरी गंभीर होती है तो सिलेक्शन कमेटी वर्ल्ड कप के शेष मुक़ाबले के लिए इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है.
शुभमन और रिंकू की हो सकती है टीम इंडिया स्क्वाड में एंट्री
अगर कप्तान रोहित शर्म और ऋषभ पंत की चोंट समय के साथ विकराल रूप ले लेती है तो ऐसी स्थिति में चयन समिति टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को रिप्लेस करने का सोच सकती है और अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह पर ट्रेवलिंग रिज़र्व के तौर पर टीम स्क्वाड के साथ मौजूद शुभमन गिल और रिंकू सिंह को मौका दिया सकता है.
रोहित के इंजर्ड होने पर हार्दिक को मिलेंगी कप्तानी
अगर पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को होने वाले महामुक़ाबले में रोहित शर्मा भाग नहीं ले पाते है तो टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा से वापिस लेकर हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है.