Champions Trophy : भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच पर लगा 5000 करोड़ का सट्टा

Champions Trophy : भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच पर लगा 5000 करोड़ का सट्टा


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 09 मार्च । ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल मैच पर 5000 करोड़ रुपए का सट्टा लगा है। दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी भी सट्टेबाजी के इस खेल में शामिल है। कई बड़े सट्टेबाज दुबई में जुटे हैं।

ICC Champions Trophy 2025: दुबई में आज भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा। इस मैच पर 5 हजार करोड़ रुपए का सट्टा लगा हुआ है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सट्टा बाजार में भारत को पसंदीदा माना जा रहा है।

सट्टेबाजी के इस खेल में अंडरवर्ल्ड के कई डॉन भी शामिल हैं। दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का गिरोह ‘डी कंपनी’ दुबई में बड़े क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने में शामिल है। कई बड़े सट्टेबाज दुबई में इकट्ठा हुए हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कम से कम 5 बड़े सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सट्टेबाजों से पूछताछ के बाद दुबई एंगल सामने आया है। पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सामान बरामद किए हैं।