व्यापारियों से मारपीट मामले में कड़ी कार्यवाही के लिए चेंबर मिलेगा मुख्यमंत्री से, सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

व्यापारियों से मारपीट मामले में कड़ी कार्यवाही के लिए चेंबर मिलेगा मुख्यमंत्री से, सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित


व्यापारियों से मारपीट मामले में कड़ी कार्यवाही के लिए चेंबर मिलेगा मुख्यमंत्री से, सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

भिलाई नगर 29 मई । गुंडरदेही में व्यापारियों से मारपीट की घटना की भिलाई चेम्बर ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं दुर्ग संभाग प्रभारी गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में गुंडरदेही एवं बालोद के 500 से अधिक व्यापारियों के साथ बैठक का आय़ोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर उनके खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में चेम्बर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों बालोद जिला के ग्राम तुएगोंदी में घटना की आड़ में बालोद बंद के नाम पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा गुंडरदेही में व्यापारियों के साथ मारपीट की गई। जिससे प्रदेशभर के व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है। इस संबंध में बालोद जिला के व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन कर आरोपियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर जिला पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। जिस पर प्रशासन द्वारा आरोपी पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। श्री भसीन ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आऱोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिस पर चेम्बर ने उनके आभार माना। 

दुर्ग संभाग प्रभारी गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि प्रदेश के लगातार व्यापारियों के साथ हो रही इस तरह की आपराधिक घटनाओं के मद्देजनर चेम्बर भवन में संरक्षक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर गुण्डरदेही के व्यापारीगण भी शामिल हुए। जिसमें घटना की पूरी जानकारी व्यापारियों द्वारा दी गई और इस संबंध में सीएम से भेंट कर उन्हें इससे अवगत कराने की निर्णय लिया गया। बैठक में व्यापारियों द्वारा बताया गया कि बालोद बंद के नाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा गुंडरदेही में व्यापारियों के साथ मारपीट की गई। श्री भसीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत ही शांतिप्रिय प्रदेश है, जिसके सामाजिक समन्वय और सौहार्द को जानबूझकर बिगाड़ने की कोशिश की गई है। श्री भसीन ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि अतिशीघ्र ही चेंबर एवं समस्त समाजों के वरिष्ठों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर सारी बातों से अवगत कराएगा एवं इस प्रकार के तत्वों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करेगा।