पूर्व CM भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की जमानत खारिज

पूर्व CM भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की जमानत खारिज


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 22 सितंबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के जमानत आवेदन को ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। बचाव पक्ष ने शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए पप्पू बंसल के बयान पर गिरफ्तार करने पर आश्चर्य जताया। उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के बाद भी गिरफ्तार नहीं करने और वाट्स ऐप चैट की फोटो के आधार पर गिरफ्तारी करने पर विरोध जताया। वहीं अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि शराब घोटाले की जांच के दौरान मनी लांड्रिंग करने के इनपुट मिलने पर गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में ईडी द्वारा चालान पेश कर जेल भेजा गया है। वही प्रकरण की जांच की जा रही है। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया।