सभापति व अन्य ने जिम संचालक के साथी से की मारपीट, समर्थन में आक्रोशित भाजपाइयों द्वारा भिलाई तीन थाने का किया घेराव, एसपी ने कहा दोषियों खिलाफ होगी कार्रवाई

सभापति व अन्य ने जिम संचालक के साथी से की मारपीट, समर्थन में आक्रोशित भाजपाइयों द्वारा भिलाई तीन थाने का किया घेराव, एसपी ने कहा दोषियों खिलाफ होगी कार्रवाई


भिलाई नगर 26 अगस्त। भिलाई तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 दिन पूर्व मामूली विवाद के बाद आज भिलाई चरोदा निगम के सभापति एवं समर्थकों के द्वारा जिम संचालक के साथी अमित लखवानी से मारपीट की गई। विरोध स्वरूप जिम संचालक के समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर भिलाई – 3 थाने का घेराव कर दिया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सभापति कृष्णा चंद्राकर एवं समर्थकों के द्वारा जिम संचालक के साथ मारपीट की गई है। जो गलत है। सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व मामूली विवाद को लेकर जिम संचालक पुष्पराज सिंह राजपूत के साथ शकील नाम के युवक द्वारा विवाद किया गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों ही पक्षों के द्वारा अपने-अपने साथियों को बुलाया लिया गया था । परंतु दुर्ग पुलिस की तत्परता के कारण मामला शांत हो गया था। लेकिन आज 2 दिन पूर्व हुए विवाद को तुल देते हुए सभापति कृष्ण चंद्राकर उसके साथ कांग्रेस के दो से तीन पार्षद एवं समर्थकों ने आज जिम संचालक के साथी अमित लखवानी से पुनः मारपीट की। इस पर जिम संचालक के समर्थक आक्रोशित हो गए। जिम संचालक को भाजपाइयों का साथ भी मिला। कृष्ण चंद्राकर एवं अन्य दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पुरानी भिलाई थाने का घेराव कर दिया गया।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि कृष्ण चंद्राकर सभापति एवं उसके साथ दो-तीन पार्षदों एवं अन्य के द्वारा आज मारपीट की गई है जो गलत है सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी