इंदिरा मार्केट दुर्ग में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग, डेढ़ तोले सोने की चेन महिला के गले से खींचकर फरार हुए लुटेरे
दुर्ग 9 अगस्त । इंदिरा मार्केट दुर्ग में दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन खींच कर मोटरसाइकिल सवार लुटेरे फरार हो गए । रिपोर्ट पर से दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी श्रीमती मनोरमा ठाकुर 53 वर्ष न्यु आदर्श नगर दुर्ग में रहती है । आज करीबन 11.00 बजे दिन में अपनी कार क्रमाक CG 07 AQ 0514 से अपनी बहन मिथला राजपूत एंव पुत्र निकुंज कुमार ठाकुर के साथ खरीददारी करने इंदिरा मार्केट दुर्ग आयी थी । निकुंज अपनी मां एवं मौसी को छोडकर वापस घर चले गये थे। खरीददारी करने के पश्चात दोपहर करीब 02.45 बजे इंदिरा मार्केट दुर्ग में अमन जुस कार्नर के पास ई रिक्शा में बैठकर दोनों बहने जूस पी रहे थे। उसी समय स्टेशन रोड के तरफ से मोटर सायकिल में सवार दो लडके जिसकी उम्र 20-25 के लगभग था। पीछे बैठे अज्ञात युवक ने आरेंज कलर का टीशर्ट पहना था बाल उसका खडा था हमारे करीब आया और श्रीमती मनोरमा गले में पहने सोने की चैन करीबन डेढ तोला पुरानी इस्तेमाली कीमती 40000 रूपये को लूटकर भाग गये। घटना की रिपोर्ट पर से दूर कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के साथ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।