भिलाई नगर 09 मई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल सुबह 5:00 दुकान जा रहे व्यवसाय को चाकू दिखाकर गले से चेन खींचकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
खुर्सीपार पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ए.मीना 35 वर्ष के पिता एम. सोमेश्वर राव निवासी क्वाटर 8/F जोन II खुर्सीपार मे सुबह 5.00 बजे दुकान जा रहे थे । सडक नं. 54 के चौक के किनारे बाइक सवार 2 लडके आये और चाकू दिखकर कर गले मे लगा सोने का चेन खिंचकर ले गया। सोने की चेन खींचने वाला आरोपी काला कलर टी शर्ट और औरेंज कलर का गमछा चेहरे मे बंधा हुआ था। मोटर साईकल का नं. 8791 देखा गया है। प्रार्थीया ए.मीना की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ धारा 304(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।