सीजी न्यूज ऑनलाइन, 31 जुलाई। रिएजेंट घोटाले में ईडी ने सीजीएमएससी के निलंबित उपकरण महाप्रबंधक कमलकांत पाटनवार के बिलासपुर और रायपुर स्थित घरों पर एक साथ छापेमारी की।
बिलासपुर के अशोक नगर स्थित मकान में ईडी की टीम सुबह करीब 6 बजे पहुंची। टीम के साथ सशस्त्र जवान भी थे। 6 अधिकारी अंदर जांच और पूछताछ करते रहे, जबकि बाहर 6 जवान तैनात रहे। घर में घुसते ही अधिकारियों ने सभी परिजनों के मोबाइल जमा करवा लिए और तलाशी शुरू की। घर में मौजूद दस्तावेज, गहने और संपत्ति से जुड़े कागज़ों की बारीकी से जांच की गई।
करीब 12 घंटे चली जांच और पूछताछ के बाद शाम 6 बजे टीम वापस लौटी। इसी दौरान रायपुर स्थित पाटनवार के निवास पर भी ईडी की दूसरी टीम ने छापा मारा और जांच की।
बता दें कि कमल कांत पाटनवार को रिएजेंट घोटाले के मामले में पहले ही ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी जेल में है। ईओडब्ल्यू ने कुछ दिन पहले ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रायपुर की अदालत में चालान पेश किया था।
अब इस घोटाले में ईडी की एंट्री हो चुकी है। बुधवार को ईडी की टीम ने मोक्षित कॉरपोरेशन और उससे जुड़ी अन्य कंपनियों के ठिकानों पर भी छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, पिछली सरकार के समय बड़ी मात्रा में रिएजेंट की खरीदी की गई थी, जिसमें मोक्षित कॉरपोरेशन को टेंडर मिला था। आरोप है कि काम दिलाने के लिए कई डमी कंपनियां बनाई गई थीं।