सीजी न्यूज आनलाईन, 02 नवंबर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में केमिस्ट पद के लिए वैकेंसी निकली है। आबकारी विभाग के लिए भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ने के बाद शैक्षणिक योग्यता और अहर्ताएं रखने वाले अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले excise.cg.nic.in पर जाएं और नोटिफिकेशन डिटेल्स देख लें। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता एमएससी केमेस्ट्री है। आवेदकों की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष है। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग रायपुर भर्ती पर आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें :-
सबसे पहले विभाग के वेबसाइट excise.cg.nic.in पर जाएं और मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन का चयन करें। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग रायपुर भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाउनलोड करें। सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर ही आवेदन करें। ऑफलाइन आवेदन में मांगी गई सभी वांछित जानकारियां भरें। आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अटैच करें। आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें। अंतिम रूप से अवलोकन के बाद आवेदन फार्म दस रुपए की टिकट और दो लिफाफे समेत पंजीकृत डाक से दिए गए पते पर भेजे। आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे आबकारी विभाग में आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ठीक तरीके से पढ़ लें। इसके बाद ही विभाग को छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग रायपुर भर्ती हेतु आवेदन प्रस्तुत करें।
CG Vacancy news : छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में निकली वैकेंसी, केमिस्ट बनने का मौका, 21 से 35 वर्ष के युवकों को मौका, ऐसे करें online आवेदन