सीजी न्यूज ऑनलाइन, 24 सितंबर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो चचेरी बहनों की नाले में डूबने से मौत हो गई। घटना सरगांव थाना क्षेत्र के चिरौटी गांव की है। मृतक बच्चियों में 6 वर्षीय रबिया जोशी और 7 वर्षीय अंकिता जोशी हैं।
दोनों को डूबता देख उनकी सहेलियां शोर मचाती हुई गांव की ओर दौड़ीं और लोगों को घटना की सूचना दी। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चियों को नाले से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रबिया पहली कक्षा और अंकिता दूसरी कक्षा की छात्रा थीं। मासूम बच्चियों की असमय मौत से गांव के लोग स्तब्ध हैं। घटना की जानकारी मिलने पर सरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।