सीजी न्यूज ऑनलाइन, 31 अगस्त। तखतपुर थाना क्षेत्र के परसाकापा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक वारदात सामने आई। गांव के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30 वर्ष), पुत्र राजकुमार पाठक की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
घटना का खुलासा सुबह 6 बजे हुआ, जब पुजारी की मां रोज की तरह चाय लेकर मंदिर पहुंची। वहां बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा देख वह चिल्लाने लगीं। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल और एसडीओपी नूपुर उपाध्याय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।