CG News : डीजे के साथ डांस के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या, 6 गिरफ्तार

CG News : डीजे के साथ डांस के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या, 6 गिरफ्तार


बिलासपुर, 30 नवंबर। बिल्हा थाना क्षेत्र में दोस्त की चूलमाटी में शामिल होने पहुंचे एक युवक की बीच-बचाव करते हुए चाकू मारकर हत्या कर दी गई। डीजे पर नाचते समय हुई मामूली टक्कर अचानक बड़े विवाद में बदल गई और देखते ही देखते खूनी झड़प हो गई।

ग्राम खपरी निवासी कुश यादव अपने दोस्त बादल निषाद की चूलमाटी में शामिल होने गया था। शाम करीब 7.30 बजे कार्यक्रम के लोग डीजे की धुन पर नाचते हुए भीम पटेल के घर के पास पहुंचे।

इसी दौरान नाचते-नाचते कुश का हाथ संदीप निषाद से टकरा गया। इस बात पर संदीप भड़क गया और कुश को गालियां देने लगा। बात बढ़ी तो उसने थप्पड़ भी जड़ दिया। देखते ही देखते संदीप के पांच और साथी आ गए और कुश को घेरकर बेरहमी से मारने लगे।

हंगामा सुनकर कुश के चाचा बड़कू उर्फ रामभजन यादव मौके पर पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की। लेकिन आरोप है कि संदीप और उसके साथी बड़कू को भी जान से मारने की धमकी देते हुए हमला करने लगे। इसी दौरान बरतोरी के एक युवक ने अचानक चाकू निकाल लिया और बड़कू के सीने पर लगातार तीन वार कर दिए। वार माथे और आंख के नीचे भी लगे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भीम पटेल, विजय निषाद और मृतक के पिता रामभरोस वहां पहुंचे। घायल बड़कू को तत्काल बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने देर रात तक कार्रवाई जारी रखी और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 2 बालिग और 4 नाबालिग शामिल हैं। मृतक के भतीजे कुश यादव की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।