सीजी न्यूज आनलाईन, 19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मोहंदी में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया है। इस हमले में ITBP के दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों को मौके से एयर लिफ्ट कर उन्हें लेने के लिए जिला अस्पताल से एंबुलेंस रवाना की गई है। इस मामले को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन से सर्चिंग कर जवान वापस लौट रहे थे। इसी बीच टीम पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। ITBP के दो जवान घायल हो गए हैं, जवान अभी लौटे नहीं हैं, उनके आने पर पूरे घटनाक्रम विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।