सीजी न्यूज ऑनलाइन, 21 अक्टूबर। जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहले हादसे में बेलगाम रफ्तार से दौड़ते ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। वहीं, दूसरे हादसे में एक महिला ट्रेलर की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ गई। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और ट्रेलर को जब्त कर फरार ड्राइवरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को शिवरीनारायण धरदेई निवासी 23 वर्षीय आदित्य पटेल और 63 वर्षीय चंदन राम साहू बाइक से सहसा आए थे। वापस जाते वक्त जोंधरा की ओर ग्राम सोनसरी के पास एक बिना नंबर के ट्रैक्टर ने बेलगाम रफ्तार में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर का चक्का उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद
ट्रैक्टर चालक वाहन को कुछ दूर पर खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दूसरी ओर रतनपुर थाना क्षेत्र में सिलदहा निवासी अमर बाई बिंझवार अपने बेटे पंकज कुमार बिंझवार के साथ बस का इंतजार कर रही थीं, क्योंकि उन्हें अपनी बेटी के ससुराल गुजरात जाना था। सुबह करीब 9 बजे रतनपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेलर ने खंडोबा मंदिर के पास नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी और अमर बाई को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।