🛑 सिर फटने से मौत, खुदकुशी या हत्या स्पष्ट नहीं, मौके से मिला सामान और गिफ्ट
सीजी न्यूज ऑनलाइन 02 मार्च। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग लड़की की 11 मंजिल की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। काफी ऊंचाई से गिरने के बाद लड़की का सिर जमीन पर टकराकर बुरी तरह फट गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना ऐश्वर्या अंपायर नाम की सोसाइटी की है।
यह हादसा आत्महत्या है या किसी ने नाबालिग को धक्का दिया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है नाबालिग घर पर स्कूली सहपाठी के जन्मदिन मनाने की बात कह कर निकली थी
छात्रा को उठाकर अंबेडकर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था रात 11:00 बजे के करीब छात्रा की शिनाख्त हो सकी। छात्रा के परिजन घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताएं कि छात्रा डीडी नगर क्षेत्र की रहने वाली है। नवी कक्षा में पढ़ती थी। नाबालिग के पिता मनोज जैन कारोबारी है। कल दोपहर को 2:30 बजे के करीब घर से सहेली का जन्मदिन मनाने की बात कर कर निकली थी। सहेली के साथ करीब 2 घंटे तक रही। इसके बाद चली गई थी।
उसकी मोपेड सोसाइटी के कैंपस में खड़ी मिली है। रात तकरीबन 8 बजे के आसपास उसे 11 मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरते हुए एक महिला ने देखा है। पुलिस जांच कर रही है कि वह सोसाइटी में किससे मिलने आई थी। वह कौन सी मंजिल पर गई थी।
दोस्त से मिलने निकली थी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वह अपने किसी क्लासमेट से मिलने सोसाइटी में गई थी। उससे वहां मुलाकात की हैं या नहीं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सोसाइटी में लगे कैमरे को खंगाल रही है। छात्रा के मोपेड पर गिफ्ट रखा हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना करीबन 8:15 बजे लगी थी इस पर वह मौका स्थल पर पहुंचे नाबालिक का सिर फटा हुआ था। तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। किंतु उसकी मौत हो चुकी थी।
छत के ऊपर मिला सामान
पुलिस जब बिल्डिंग के 11वें माले में पहुंची तो छत की बाउंड्री वॉल में कई समान मिले हैं। जिसमें ईयर फोन, आईफोन, चश्मा और एक जोड़ी चप्पल मिली है। पुलिस आशंका है कि यह सभी सामान उसी लड़की के हैं। इसके अलावा मृतिका के पास से एक पर्ची भी मिली है जो लाइब्रेरी के फीस पेमेंट की है। इसके अलावा छात्रा के पिता दोपहर को डीडीनगर थाने गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे।