CG News : एक सप्ताह बाद होने वाली थी शादी, सड़क दुर्घटना में छोटी बहन की मौत

CG News : एक सप्ताह बाद होने वाली थी शादी, सड़क दुर्घटना में छोटी बहन की मौत


🛑 बड़ी बहन समेत तीन घायल, शादी का कार्ड बांटने दोस्तों के साथ निकली थी बहनें

सीजी न्यूज ऑनलाइन 11 अप्रैल । डोंगरगढ़ से सेम्हरा के बीच विपरित दिशा से आ रही मालवाहक ने मोटर साइकिल सवार चार लोगों को सामने से ठोकर मार दी। दुर्घटना में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवती और बाइक चालक बुरी तरह से घायल है। घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की आसपास की है। ग्राम विष्णुपुर निवासी 24 वर्षीय सुनीता ठाकुर और 23 वर्षीय संगीता ठाकुर की शादी 18 अप्रैल को होने वाली थी। दोनों बहनें शादी का कार्ड बांटने अपने दोस्त तामेश्वर और सहेली केसरी के साथ मोटर साइकिल में निकली थी। सेम्हरा के समीप विपरित दिशा से आ रही मालवाहक ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर के बाद चारों छिटक कर दूर गिर गए। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज अस्पताल में घायलों को लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 23 वर्षीय संगीता ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद आरोपित मालवाहक चालक मौके से भाग निकला।

शादी की खुशियां मातम में बदली

दोनों बहनों की शादी को लेकर ठाकुर परिवार में उत्साह का माहौल था। परिवार के सदस्य खरीददारी के साथ-साथ तैयारी में जुटे हुए थे। आधे से ज्यादा परिवार में कार्ड बंट भी गए हैं। इधर, सड़क दुर्घटना में बेटी की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, पुलिस आरोपित वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है।

सिर-हाथ-पैर में आइ गंभीर चोटें

दुर्घटना में घायल मृतका की बड़ी बहन सुनीता ठाकुर, सहेली केसरी और दोस्त तामेश्वर साहू को गंभीर चोटें आइ है। सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ देर बार स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। स्वजन अपने स्तर में कार्ड बांट रहे थे। वहीं दोनों बहनें अपने दोेस्तों और सहेलियों को कार्ड बांटने के लिए निकली थी।