CG ख़बर : पानी भरे गड्ढे में डूबने से नन्हे भाई-बहन की मौत, जांच में जुटी पुलिस

CG ख़बर : पानी भरे गड्ढे में डूबने से नन्हे भाई-बहन की मौत, जांच में जुटी पुलिस


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 12 जुलाई । बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत केसारी गांव में पानी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी।

केसारी गांव में 6 वर्षीय कार्तिक व 5 वर्षीय दीपा पिता धीरेंद्र जायसवाल अपने नाना के यहां घूमने गए हुए थे। वही पर मकान बनाने के लिए पानी भरने के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिया था। गड्ढे में पानी भरा हुआ था दोनों भाई-बहन खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरे । पानी मे डूबने से दोनो की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।