CG News : निवेश किंग घोटालाः कवर्धा-बिलासपुर में 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी

CG News : निवेश किंग घोटालाः कवर्धा-बिलासपुर में 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी


🔴 शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर दर्जनों निवेशक बने शिकार

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ में निवेश किंग नाम की फर्जी कंपनी ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर दर्जनों निवेशकों से करोड़ों रुपए ठग लिए। सिर्फ बिलासपुर में ही 13 निवेशकों से 4 करोड़ रुपए से अधिक रकम वसूली गई, वहीं कवर्धा जिले में करीब 50 करोड़ रुपए की ठगी सामने आई है। शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर कवर्धा के रहने वाले निवेश किंग के संचालकों ने निवेशकों से करोड़ों की ठगी कर ली। जब निवेशकों ने लाभांश और मूल रकम की मांग की तो इन्हें टालना शुरू कर दिया और बाद में रकम लौटाने से साफ इंकार कर दिया।

तारबाहर पुलिस ने इस मामले में निवेश किंग डीआईपी धुर्वे ब्रदर्स कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर धर्मेश कुमार धुर्वे, यतींद्र धुर्वे और हर्षिता शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर निवासी ने ऑनलाइन और नकद मिलाकर 24 लाख 50 हजार रुपए निवेश किए थे। इसी तरह कैलाश देवांगन ने 10 लाख, दितेश दामले ने 15 लाख, सीमा डे ने 23 लाख 60 हजार, कुमारी आर्ची डे ने 20 लाख, चित्रकांत साहू ने 40 लाख, सारांश देवांगन ने 67 लाख, असीम रंजन साहा ने 7 लाख 50 हजार, अभिमन्यु विश्वकर्मा ने 54 लाख, मंजू पटेल ने 25 लाख, अंकना घोष ने 5 लाख 50 हजार, पल्लव धर ने 19 लाख 50 हजार और दानिश अंसारी ने 10 लाख 50 हजार रुपए जमा किए थे।

निवेशकों का कहना है कि नवंबर 2023 से जब उन्होंने मासिक लाभ की मांग की तो संचालक टालमटोल करने लगे और रकम लौटाने से इनकार कर दिया। जांच में सामने आया है कि निवेश की राशि शेयर मार्केट में न लगाकर निजी उपयोग में खर्च की गई।

इधर, कबीरधाम पुलिस ने भी धर्मेश कुमार धुर्वे, यतींद्र धुर्वे और नारायण धुर्वे को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कवर्धा जिले में इन लोगों ने करीब 50 करोड़ रुपए की ठगी की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे घोटाले की जांच कर रही है।