सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 18 मई। कोंडागाँव जिला के जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता 50 हज़ार की रिश्वत लेते एन्टी करप्शन द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।
उन पर आरोप है कि ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में इस रकम की मांग की थी । बताया जाता है उक्त ठेकेदार द्वारा विभाग में काम किया गया था जिसके बिल के भुगतान के लिए टी आर मेश्राम द्वारा 50 हज़ार की मांग की। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने एन्टी करप्शन ब्यूरो से की ।
चन्द्रशेखर ध्रुव , टीआई, एसीबी, जगदलपुर ने बताया कि प्रार्थी तुषार देवांगन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता टी आर मेश्राम को आज 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।