CG News : एक ही फंदे पर लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव

CG News : एक ही फंदे पर लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव


सीजी न्यूज ऑनलाइन 25 जून। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खड़ाखोडी तालाब के पास बबूल के पेड़ से प्रेमी-प्रेमिका के शव एक ही रस्सी से फांसी पर लटके मिले हैं। युवक ने पहले प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और फिर दोनों ने आत्महत्या कर ली।
मृत युवक की पहचान शैलेंद्र केवट (24 वर्ष), निवासी अमोरा, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह सोमवार को पिकनिक के बहाने घर से निकला था। युवक की शादी महज एक माह पहले ही हुई थी, जिससे परिवार गहरे सदमे में है। युवती की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह चांपा थाना क्षेत्र की रहने वाली हो सकती है।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई साजिश, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।