रायपुर, 1 सितंबर। आज राजभवन में वैशाली नगर भिलाई के विधायक रिकेश सेन सौजन्य मुलाकात कर 3 सितंबर को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में राज्यपाल रमेन डेका को न्यौता देने राजभवन पहुंचे। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने उन्हें शिक्षक सम्मान समारोह का आमंत्रण दिया। जिस पर राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति दी है।
इस दौरान विधायक रिकेश सेन ने राज्यपाल को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों से भी अवगत कराते हुए आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय गैर शासकीय स्कूल कॉलेज के 3200 से अधिक शिक्षकों का शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन के विधायक प्रतिनिधि प्रशासनिक प्रेमचंद देवांगन और जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।