CG News : तेज बारिश के बीच नाला पार कर रही कार “खिलौने” जैसी बही, देखिए विडियो, चालक ने कूद कर बचाई जान, SDRF टीम मौके पर

CG News : तेज बारिश के बीच नाला पार कर रही कार “खिलौने” जैसी बही, देखिए विडियो, चालक ने कूद कर बचाई जान, SDRF टीम मौके पर



सीजी न्यूज आनलाईन, 13 जुलाई। आज सुबह से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला में तेज बारिश हो रही है। इस बीच एक बड़ी खबर रात को यह आई है कि कश गांव का ओव्हर फ्लो नाला कार से लापरवाही पूर्वक पार कर रहा चालक कार समेत तेज बहाव के बीच नाले में बह गया है।

बहाव इतना तेज था कि पलक झपकते ही कार खिलौने की तरह बहने लगी और इस बीच चालक ने कार छोड़ पानी में छलांग लगा अपनी जान बचाई है। आस पास मौजूद लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची है। आपको बता दें कि दोपहर से रुक-रुककर हो रही बारिश से कश गांव के नाले का जल स्तर अचानक बढ़ गया है। इस दौरान लापरवाही पूर्वक नाला पार कर रहे कार चालक के साथ यह हादसा घटा। हालांकि समय पर कार चालक ने पानी में छलांग लगा अपनी जान सुरक्षित कर ली है लेकिन कार बह गई। कार चालक भेंडरी गांव का निवासी बताया जा रहा है।