CG News : मुंगेली-बिलासपुर मार्ग पर बस और ट्रक की भिड़ंत, 20 यात्री घायल

CG News : मुंगेली-बिलासपुर मार्ग पर बस और ट्रक की भिड़ंत, 20 यात्री घायल


सीजी न्यूज ऑनलाइन 19 मई। मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही एक यात्री बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे करीब 20 यात्री घायल हो गए। हादसा जरहागांव पथरिया मोड़ के पास रविवार को हुआ।

बस (क्रमांक सीजी 10 0323) जैसे ही जरहागांव-तखतपुर के करीब पहुंची, पथरिया मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

घायलों में संतोष साहू, दुर्गा सप्रे (4 वर्ष), नरेसिया सप्रे, झूल बाई (45 वर्ष), तोप सिंह (56 वर्ष), रजनी यादव (40 वर्ष, सेतगंगा), सनत साहू (32 वर्ष, दुल्लापुर), कुमारी यदु लगहा (17 वर्ष), परेटन बाई, फंदवानी (36 वर्ष), राकेश फंदवानी (41 वर्ष), महावीर ध्रुव (39 वर्ष, मुंगेली), महेन्द्र वस्त्रकार (34 वर्ष, सीपत), मधुर वस्त्रकार (सीपत) सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि मुंगेली-बिलासपुर मार्ग पर खासकर धरमपुरा से जरहागांव के बीच के हिस्से में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस मार्ग पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर एक्सीडेंट जोन घोषित करने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की लंबे समय से मांग की जा रही है।