सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 अप्रैल । थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा स्थित बछेरा तालाब से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि घर वालों की लापरवाही के चलते दो मासूम भाई-बहन खेलते-खेलते तालाब की ओर चले गए और वहीं डूब गए। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की और तुरंत उन्हें सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, विकास साहू रोज की तरह फेरी का काम करने बाहर गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी, बेटा अनोखा साहू और बेटी बबीता साहू मौजूद थे। पत्नी घरेलू कामों में व्यस्त थी, इसी बीच दोनों बच्चे खेलते हुए तालाब की ओर निकल गए। इसी दौरान हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया और तुरंत सिम्स ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बेटी बबीता साहू को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटे अनोखा साहू की हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में ज़िंदगी से जूझ रहा है।