🔴पुरानी रंजिश की आशंका, पहले बेटे पर भी हुआ था हमला
सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 15 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बड़े साल्ही में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने घर में बम फेंक दिया, जिससे घर में मौजूद राय राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी पार्वती गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर से रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच दो लोग घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने राय राम को उसी खाट पर रस्सी से बांध दिया, फिर अपने साथ लाया गया तेल डालकर बम फोड़ा और बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद कर मौके से फरार हो गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर का अधिकांश हिस्सा जल गया।
ग्रामीणों के अनुसार, घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि करीब चार माह पहले कानपुर निवासी एक व्यक्ति ने राय राम के बेटे राघव पर छर्रे वाली बंदूक से फायरिंग की थी। शिकायत के बावजूद उस समय आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं सकी थी। अब एक बार फिर परिवार पर यह हमला हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विस्फोट के अवशेष जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं, साथ ही आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है। फिलहाल पूरा गांव दहशत में है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।