सीजी न्यूज ऑनलाइन, 26 अप्रैल। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में 8वीं की छात्रा की जंगल में नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
छात्रा शुक्रवार को महुआ बीनने घर से निकली थी और इसके बाद नहीं लौटी। शनिवार की सुबह उसकी जंगल में नग्न लाश मिली। लाश की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी गैंगरेप के बाद धारदार हथियार से उसका गला रेता गया है। मौके पर लाश को घसीटे जाने के भी निशान मिले हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 14 वर्षीय बालिका शुक्रवार की सुबह घर के समीप जंगल में महुआ बीनने गई हुई थी, इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
शनिवार की सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने उसकी लाश सेंदरी जंगल में नग्न अवस्था में देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छात्रा के लाश को देखकर पुलिस प्रथम दृश्य अंदाजा लगा रही है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसकी धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दिया होगा।
हालांकि पुलिस ने इसलिए आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होना बताया है।
इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।