CG News : कुत्ते के सूंघे समोसे को वापस ट्रे में रखने को लेकर जमकर बवाल

CG News : कुत्ते के सूंघे समोसे को वापस ट्रे में रखने को लेकर जमकर बवाल


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 28 दिसंबर। कुत्ते को समोसा खिलाने को लेकर राजधानी के सुंदर नगर में जमकर बवाल मचा। इस मामले में दो पक्षों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी अनुसार एक युवक और नाश्ता सेंटर संचालक के बीच जमकर मारपीट हुई।

नाश्ता सेंटर संचालक ने आरोप लगाया कि आरोपी अक्षय झा अपने पालतू कुत्ते को लेकर कल रात नाश्ता सेंटर पहुंचा। जहां रखें समोसे के ढेर से एक समोसा निकालकर कुत्ते को खिलाने सुंघाया। कुत्ते के मुंह फेरते ही अक्षय ने समोसा वापस ट्रे में रख लिया। यह देख दुकान संचालक ने विरोध किया तो विवाद करने लगा। और विरोध किया तो पिटाई कर दी। वहीं आरोपी अक्षय की बहन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई ने कुत्ते को नाश्ता दिया। नहीं खाने पर वापस नाश्ता सेंटर में रखने पर उसके भाई के साथ मारपीट की गईं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कॉउंटर केस दर्ज किया। डीडी नगर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

नाश्ता सेंटर के संचालक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी दुकान पर मौजूद थी. आरोप है कि युवक नशे की हालत में था और समोसे के बाद वह दुकान में रखी अन्य खाने की चीजों को भी कुत्ते को सुंघाने लगा। उसकी पत्नी ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो युवक ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि उसने पेट पर लात मारी और जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद जब दुकानदार मौके पर पहुंचा और युवक से मारपीट की वजह पूछी। युवक ने दोबारा गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से मारपीट की।

दूसरी ओर युवक अक्षय की बहन ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपने भाई के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए नाश्ता दुकान मालिक संदीप सिंह जुनेजा, कन्हैया महावर और अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।