CG News : पाटन से 27 बकरा-बकरी चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 11 दिन में दुर्ग पुलिस ने खोज निकाला

CG News : पाटन से 27 बकरा-बकरी चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 11 दिन में दुर्ग पुलिस ने खोज निकाला



सीजी न्यूज आनलाईन, 16 अक्टूबर। विगत 5 अक्टूबर को रामनाथ चक्रधारी निवासी बठेना ने थाना पाटन में रात 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोर द्वारा 27 नग बकरी बकरा इनके घर में बने कोठा से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। थाना पाटन में अपराध दर्ज कर ACCU दुर्ग से टीम एवं थाना से टीम बनाकर पता तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबीर सूचना तकनीकी विश्लेषण एवं त्रिनयन एप की सहायता से अपराधी और अपराध में प्रयुक्त साधनों की पहचान की गई और आरोपियों से 12 नग बकरा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 07 बीडी 9580, घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन जब्त किया गया। पुलिस शेष बकरा बकरी की पता तलाश कर रही है। इस मामले में आरोपी अरुण कुमार धृतलहरे (31 वर्ष) निवासी सुपेला भिलाई, भगवन दास जोशी उर्फ़ खरगोश (32 वर्ष) निवासी सेक्टर-6 भिलाई, ओम प्रकाश वर्मा उर्फ़ मूलचंद (34 वर्ष) निवासी रुआबाँधा भिलाई, इमरान कुरैशी (40 वर्ष) निवासी बैकुण्ठधाम छावनी, अशफाक अली उर्फ़ भाखडू (40 वर्ष) निवासी रुआबाँधा भिलाई, सलमान कुरैशी पिता स्व. इरफ़ान (32 वर्ष) निवासी छावनी भिलाई शामिल हैं।