🔴फिजियोलॉजी और टीबी-चेस्ट विभाग को दोबारा मान्यता मिली
सीजी न्यूज ऑनलाइन, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) ने इस वर्ष अपनी शैक्षणिक क्षमता को और बढ़ाते हुए 21 नई एमडी-एमएस सीटों को जोड़ा है। पिछले वर्ष जहां कुल 68 सीटें उपलब्ध थीं, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 89 हो गई है। इन अतिरिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया फिलहाल जारी है।
संस्थान के फिजियोलॉजी और टीबी एवं चेस्ट विभाग को चार-चार सीटों के साथ नए एमडी कार्यक्रम शुरू करने की मंजूरी मिली है। राज्य सरकार ने दोनों विषयों के लिए एसेंशियलिटी सर्टिफिकेट जारी कर दिया है, जो मेडिकल शिक्षा के विस्तार के लिए आवश्यक औपचारिकता है।
टीबी एवं चेस्ट विभाग की मान्यता पहले एनएमसी द्वारा निरस्त कर दी गई थी। यह कार्रवाई उस समय की गई थी जब विभाग के प्रोफेसर स्तर के पद रिक्त हो गए थे। पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत भारद्वाज के निधन के बाद कोई वरिष्ठ फैकल्टी उपलब्ध नहीं थी। अब विभाग में नियुक्तियां पूरी होने लगी हैं और मान्यता बहाल करने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।
राज्य सरकार ने मेडिसिन विभाग की क्षमता बढ़ाते हुए एमडी सीटों की संख्या 8 से बढ़ाकर 13 कर दी है। इससे पोस्टग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे।
सिम्स प्रबंधन ने तीनों विभागों के लिए आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में संबद्धता के लिए आवेदन भेज दिया है। विश्वविद्यालय से मंजूरी मिलते ही पूरा प्रस्ताव एनएमसी को अंतिम अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

