CG शराब घोटाला BrEaKiNg 🛑 अनवर ढेबर, त्रिपाठी, अरविंद सिंह, ढिल्लन को जेल 🛑 नोएडा पुलिस पहुंची छत्तीसगढ़, कहा – “वहां भी इन पर मामला है दर्ज”


सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 30 मई। शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को आज कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।आपको बता दें कि आज ही चारों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म हुई थी। कोर्ट ने फिर 14 की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। ईडी ने अनवर ढेबर को 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला का दोषी बताया था।

इधर अब इस मामले में यूपी पुलिस की एंट्री हो गई है। नकली होलोग्राम बनाने को लेकर नोएडा में इन सभी पर एफआईआर दर्ज है जिसको लेकर लखनऊ एसटीएफ की टीम गुरुवार को रायपुर पहुंची। बताया जा रहा है कि लखनऊ एसटीएफ इन्हें अपने साथ लेकर जाएगी।