सीजी न्यूज ऑनलाइन 28 जून। छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। विभाग द्वारा कुल 295 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी, जो 31 जुलाई 2025 तक चलेगी।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- cghgcd.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में यदि कोई त्रुटि हो तो 10 अगस्त 2025 तक उसमें सुधार किया जा सकेगा।
भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों की संख्या निम्नानुसार है:
स्टेशन ऑफिसर – 21 पद
वाहन चालक – 14 पद
वाहन चालक सह ऑपरेटर – 86 पद
फायरमैन – 117 पद
स्टोर कीपर – 32 पद
मैकेनिक – 2 पद
वॉशरूम ऑपरेटर – 19 पद
वायरलेस ऑपरेटर (संविदा) – 4 पद
विभाग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन करने से पूर्व भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी, पात्रता मानदंड एवं दिशा-निर्देशों को विभागीय वेबसाइट से ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
यह भर्ती युवाओं को रोजगार का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी और राज्य के अग्निशमन तंत्र को और अधिक सशक्त बनाएगी।