CG Breaking : हाईवे पर बाराती गाड़ी पलटी, दो की मौत, 6 की गंभीर स्थिति

CG Breaking : हाईवे पर बाराती गाड़ी पलटी, दो की मौत, 6 की गंभीर स्थिति


सीजी न्यूज ऑनलाइन 08 फरवरी । महासमुंद जिले के झलप नेशनल हाइवे से बागबाहरा रोड पर नरतोरा मोड़ के पास बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है। इस दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरभांठा से ओडिशा साराबोग बरात लेकर मालवाहक से गए हुए थे। शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी बरेकेलकला नरतोरा मोड़ (झलप) के पास माल वाहक पलट गई जिससे घटना स्थल पर ही धनेश्वर भारद्वाज ( 27) बरभाठा और नैनदास टंडन (40) खैरझिटी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। इस वाहन में करीब 15 लोग सवार थे।

सूचना पर पटेवा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल तुमगांव पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार वाहन के टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।