सीजी न्यूज ऑनलाइन, 28 दिसंबर। शनिवार की दोपहर अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे में चोटिया के पास ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना में टक्कर के बाद कार के ऊपर ट्रक चढ़ गया और दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे में कार सवार 4 युवक के जिंदा जलने की खबर है। दो मृतकों की पहचान हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि कार सवार जिन चार युवकों की मौत हुई है, वह सभी अंबिकापुर के रहने वाले हैं, जिनमें से अभी दो लोगों की पहचान हुई है, शेष लोगों का पहचान किया जा रहा है।
हालांकि पुलिस ने अभी मौत की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आग बुझाने के बाद मृतकों की संख्या स्पष्ट होगी।
बताया जा रहा है कि कार अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। शनिवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे कार चोटिया से कुछ दूरी पर पहुंची ही थी कि बिलासपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सडक़ से दूर जा गिरी और ट्रक भी कार पर चढ़ गया और कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि कार में अंबिकापुर भट्ठी रोड के 4 युवक सवार थे। मृतकों में अंबिकापुर के भट्ठी रोड निवासी शिवम सिंह और भगत का नाम सामने आया है। कार ईश्वर ठाकुर नामक व्यक्ति की बताई जा रही है।