सीजी न्यूज ऑनलाइन 17 दिसंबर। तहसील कार्यालय पिथौरा, जिला-महासमुंद का बाबू रिश्वत की पहली किस्त ₹25000 लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
प्रार्थी राजू चौहान, ग्राम आर.बी. चीफ मेन, तहसील पिथौरा, जिला-महासमुंद द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि वह ग्राम आर.बी. चीफ मेन में कोटवार के पद पर पदस्थ है। कुछ दिन पहले उनका निलंबन हुआ था। निलंबन से बहाली हेतु आवेदन प्रस्तुत करने पर कानूनगो शाखा के माईकल पीटर, सहायक ग्रेड-2 द्वारा 50,000 रूपये रिश्वत एवं एक बकरे की भी मांग की गई है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। सत्यापन पश्चात् आज ट्रेप आयोजित कर आरोपी माईकल पीटर, सहायक ग्रेड-2, कानूनगो शाखा को रिश्वती रकम की पहली किश्त 25,000 रू. लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
CG Breaking News : तहसील कार्यालय का बाबू 25000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिश्वत में मांगे 50000 एवं एक बकरा