CG Breaking News : सोते हुए बुजुर्ग दंपति की हत्या, अज्ञात बदमाशों के द्वारा धारदार हथियार से काटा गला, जांच में जुटी पुलिस

CG Breaking News : सोते हुए बुजुर्ग दंपति की हत्या, अज्ञात बदमाशों के द्वारा धारदार हथियार से काटा गला, जांच में जुटी पुलिस


सीजी न्यूज ऑनलाइन 31 जुलाई । सक्ती जिलें के मालखरौदा थाना क्षेत्र के मुक्ता गांव में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति की की धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों के द्वारा हमला कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मगन गबेल 60 वर्ष और उनकी पत्नी बुधवार बाई 55 वर्ष दोनों किराना दुकान और खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। मंगलवार की रात हमेशा की तरह भोजन के बाद दोनों घर में सो रहे थे। इसी दरमियान देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनके सिर और गले पर वार कर उनकी हत्या कर दी।

बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने दंपत्ति की लाशें संदिग्ध अवस्था में देखीं तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपित की तलाश शुरू करते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

बिलासपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। गांव में चर्चा का विषय है कि दंपत्ति का जमीन विवाद भी चल रहा था शायद इसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई हो।

थाना प्रभारी राजेश पटेल का कहना है कि सिर और गले पर कई गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर किसी भी शख्स को घर अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रही है।