सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 27 अगस्त । सक्ती के सूवाडेरा पुल पर पिकअप वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। पुल से नीचे गिरे पति-पत्नी को सक्ती के अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा पिकअप वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजी मत कर मामले को विवेचना में लिया।
सक्ती एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि सरहर गांव के महावीर चंद्रा एवं उनकी पत्नी बाइक में सवार होकर सक्ती से बाराद्वार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुवाडेरा पुल पर बाइक सवार दंपति को पिकअप वाहन तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी जिसके कारण दोनों ही पुल से नीचे गिर गए। दोनों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया । जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी पिकअप वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।