CG Breaking News : श्मशान घाट में जलती चिता के सामने तंत्र पूजा करते महिला तांत्रिक को पकड़ा लोगों ने, किया पुलिस के हवाले

CG Breaking News : श्मशान घाट में जलती चिता के सामने तंत्र पूजा करते महिला तांत्रिक को पकड़ा लोगों ने, किया पुलिस के हवाले


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 01 सितंबर। सिरगिट्टी के मुक्तिधाम में शनिवार देर रात एक विचित्र घटना ने सबको चौंका दिया। जलती हुई चिता के सामने एक महिला और पुरुष तंत्र पूजा करते हुए पकड़े गए। ये दोनों युवक और युवती की तस्वीर के सामने मोमबत्ती और दीया जलाकर पूजा कर रहे थे। घटनास्थल पर शराब, सिगरेट और अन्य वस्तुएं बिखरी हुई पाई गईं। आसपास के लोगों ने इन दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि उक्त महिला तांत्रिक उज्जैन से आई थी और अपने सहयोगी के साथ मिलकर इस तांत्रिक क्रिया को अंजाम दे रही थी। जब स्थानीय लोगों को इस बात की खबर लगी, तो पहले वे भयभीत हो गए। लेकिन थोड़ी हिम्मत जुटाकर लोग मुक्तिधाम पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि जलती चिता के सामने मोमबत्ती और दीयों के बीच युवक-युवती की तस्वीर के साथ शराब और सिगरेट पड़ी हुई थी। लोगों को अनहोनी का डर सताने लगा, इसलिए उन्होंने पुरुष तांत्रिक से पूछताछ की, परंतु वह गोलमोल जवाब देने लगा। दूसरी ओर, महिला तांत्रिक लगातार मंत्रोच्चार कर रही थी, जिसे उसका साथी रोकने से मना कर रहा था। इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई की और दोनों को पकड़कर सिरगिट्टी पुलिस थाने के हवाले कर दिया।

स्थानीय लोगों का दावा है कि इस तंत्र पूजा के लिए महिला तांत्रिक को विशेष रूप से उज्जैन से बुलाया गया था। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।