CG Breaking News : मां ने बेटा-बेटी को दिया जहर, खुद भी पिया, 4 साल के मासूम की मौत

CG Breaking News : मां ने बेटा-बेटी को दिया जहर, खुद भी पिया, 4 साल के मासूम की मौत


सीजी न्यूज ऑनलाइन 01 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार सुबह मां ने अपने 2 बच्चों को जहरीला पदार्थ पिला दिया और फिर खुद भी पी लिया। इसमें 4 साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि मां और बेटी की हालत गंभीर है। मामला बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के बुंगेली गांव का है।
मृत 4 वर्षीय बच्चे का नाम शिवम कश्यप है। मां संगीता कश्यप और 7 वर्षीय बेटी शिवानी कश्यप को पहले कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, उनकी गंभीर हालत देख उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मां और बेटी दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।घटना का कारण अभी सामने नहीं आया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान संगीता का पति मधु कश्यप किसी काम से घर से बाहर था। इसी दौरान संगीता ने सामूहिक खुदकुशी का प्रयास किया। पड़ोसियों ने तीनों को बेसुध हालत में देखा।
पड़ोसियों ने बताया कि, तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। छोटा बेटा होश में नहीं था। बेटी भी गंभीर हालत में थी। तीनों को कटघोरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मां-बेटी को ऑक्सीजन सपोर्ट में रेफर कर दिया।

पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाने की बात

संगीता कश्यप की चाची जानकी बाई ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाने की बात सामने आई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है। जानकी बाई का कहना है कि उसे विवाद को लेकर कुछ पता नहीं है। ग्रामीण और पड़ोसी भी कुछ नहीं कह रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।