CG Breaking News : बेरहम पिता ने दोनों बेटियों को जमकर पीटा, एक की मौत, दूसरी अस्पताल में, आरोपी गिरफ्तार

CG Breaking News : बेरहम पिता ने दोनों बेटियों को जमकर पीटा, एक की मौत, दूसरी अस्पताल में, आरोपी गिरफ्तार


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 18 अगस्त। अकलतरा थाना क्षेत्र के मिशन फाटक के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । बेरहम पिता ने दो बच्चियों को जमकर पीटा । उसने दोनों ही बच्चियों पर लात घूसे डंडा और बेल्ट से ताबड़तोड़ कई वार किए। इनमें अलीषा परवीन (8) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बहन अलिना परवीन गंभीर रूप से घायल है। उसका बीडीएम अस्पताल चांपा में इलाज चल रहा । निर्दयी पिता घायल बच्ची और मृत बालिका को स्वयं लेकर कर ईलाज कराने पहुंचा । आरोपी पिता को चांपा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आखिर किन कर्म से उसके द्वारा इस प्रकार का कृत किया गया।