सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 24 अगस्त । कोरबा जिले से एक घटना सामने आई है, ग्राम नवागांव झाबू में रहने वाले एक परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई जब खेत में काम कर रहे परिवार के आधा दर्जन लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी हैं। जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। तो वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक का एक माह पहले ही विवाह हुआ था।
घटना दर्री थाना अंतर्गत आने वाले नवागांव झाबुआ की बताई जा रही है । जहां नदी के किनारे खेत में काम कर रहे परिवार के 6 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे 25 वर्षीय कोमल कुमार नामक युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। बाकी अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक कोमल कुमार की 1 महीने पहले ही शादी हुई थी। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
CG Breaking News : खेत में कम कर रहे एक ही परिवार के 6 सदस्यों पर गिरी आकाशीय बिजली,एक की मौत पांच घायल, मृतक का एक माह पूर्व हुआ था विवाह