CG Breaking News : जनपद सीईओ, सब इंजीनियर सहित ठेकेदार पर धोखाधड़ी का दर्ज हुआ मामला, सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाने में हुई वित्तीय अनियमितता

<em>CG Breaking News : जनपद सीईओ, सब इंजीनियर सहित ठेकेदार पर धोखाधड़ी का दर्ज हुआ मामला, सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाने में हुई वित्तीय अनियमितता</em>



सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 17 जुलाई । कांकेर जिले के अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम बोंदानार में सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट मामले में वित्तीय अनियमितता पाएं जाने के चलते जनपद पंचायत अंतागढ़ के तत्कालीन सीईओ पुनीत राम साहू, सब इंजीनियर युगल किशोर ध्रुव और ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
ताड़ोकी थाना में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराने पहुँचे अंतागढ़ एसडीएम विश्वास कुमार ने लिखित में आवेदन दिया है, आवेदन के अनुसार उनका कहना था कि कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिला खनिज न्यास निधि अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में जनपद पंचायत अंतागढ के ग्राम पंचायत बोंदानार में वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट की स्थापना 30 नग राशि 14.40 लाख रूपए के संबंध में जांच समिति गठित कर जांच करवाया गया था। जांच समिति द्वारा जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत बोंदानार जनपद पंचायत अंतागढ में 30 नग सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाने स्वीकृति दी गई थी, परंतु पंचायत में सोलर एलईडी स्ट्रीट लाईट 30 नग का कार्य नहीं करवाया गया था और बिना कार्य करवाएं स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित फर्म को कर दिया गया था। बिना कार्य कराए शासकीय राशि का भुगतान कर फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी किया गया, जो गंभीर अनियमितता है। वित्तीय अनियमितता एवं फर्जीवाड़ा को षडयंत्रपूर्वक तत्कालीन जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंतागढ पीआर साहू (पुनित राम साहू), उप अभियंता विद्युत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कांकेर युगल किशोर ध्रुव, प्रोपराईटर मेसर्स आरबी ड्रीलर्स एण्ड कन्स्ट्रक्शन केशकाल, जिला कोण्डागांव द्वारा किया गया है। उक्त आरोपियों द्वारा कूटरचना करके धोखाधड़ी से फर्जी बिल, फर्जी दस्तावेज, फर्जी रिपोर्ट बनाकर शासकीय संपत्ति व राशि का षडयंत्रपूर्वक गबन किया है।