सीजी न्यूज ऑनलाइन, 16 नवंबर। बलरामपुर के दहेजवार गांव में शुक्रवार की सुबह ईंट भट्टा के पास खेत में मानव कंकाल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ये कंकाल लापता मां-बेटी, और बेटे का होना पाया गया है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शिनाख्त की है। अभी डीएनए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने इस पूरे मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दहेजवार गांव के खेत में तीनों मानव कंकाल खेत में करीब 20 मीटर के दायरे के भीतर पड़े हुए थे एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड की टीम भी घटनास्थल पहुंची कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। पुलिस गत 27 सितंबर से कुसमी निवासी सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर, पुत्री मुस्कान, और पुत्र मिन्टू को लेकर आशंका जता रही थी। कंकाल मिलने के बाद उनके परिजन वहां पहुंचे, और कपड़ों के आधार पर शिनाख्त की। पुलिस अब साक्ष्य जुटाने में जुट गई है. पुलिस इस मामले में ट्रिपल मर्डर के नजरिए से जांच शुरू कर चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संदेह के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। बलरामपुर के कुसमी से 27 सितंबर से लापता महिला के पति सूरजदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो तीन नरकंकाल मिले हैं वह उसकी पत्नी बेटी और मासूम बेटे की है। जितिया त्यौहार के दूसरे दिन मेरी पत्नी बेटी और बेटे को लेकर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। मुझे लगा कि वह दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई। चार दिनों बाद मेरी पत्नी के मायके वाले मेरे पास आए और कहा कि कोई झगड़ा हुआ है क्या? उसका फोन भी नहीं लग रहा है फिर हमने थाना में जाकर रिपोर्ट किया हमने शक के आधार पर पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी बताए थे एक व्यक्ति झाड़- फूंक करने के नाम पर हमारे यहां आता था।
पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ, बलरामपुर में नरकंकाल मिलने के बाद जानकारी मिलने पर लापता महिला कौशल्या के रिश्तेदार भी बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और कुसमी थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। लापता महिला की रिश्तेदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग रामानुजगंज बरगढ़ सहित अन्य जगहों पर भी गए थे हमने पुलिस को ये भी बताया था कि हमें किस पर संदेह है लेकिन पुलिस ने ज्यादा एक्शन नहीं लिया। इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कुसमी थाना प्रभारी जितेन्द्र जायसवाल को लाईन अटैच कर दिया है।