सीजी न्यूज ऑनलाइन 23 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के सक्ति से बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी पलट गई। इस घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों के द्वारा तत्काल बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल। हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना सक्ति के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव की है। जहां हैप्पी पब्लिक स्कूल हसौद का स्कूली वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। नदी को पार करने के दौरान संतुलन बिगड़ने पर वैन सोन नदी में जा गिरी और पानी में डूब गई।
बताया जा रहा है कि हादसा के वक्त वैन में 15 बच्चे सवार थे,जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से समय रहते बाहर निकाला गया। इस हादसे में कई बच्चे घायल है,जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जिले के ज्यादातर स्कूलों मे चलने वाले वाहन की हालत खराब है। इसके बावजूद ऐसे वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। जो स्कूल प्रबंधन एवं प्रशासन दोनों के लापरवाही को उजागर करता है।