CG BREAKING NEWS : 11 प्रतिबंधित तोते जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा के कालाहांडी से लाए थे, वन विभाग की कार्यवाही

<em>CG BREAKING NEWS : 11 प्रतिबंधित तोते जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा के कालाहांडी से लाए थे, वन विभाग की कार्यवाही</em>


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क, 27 सितंबर। नवापारा के शराब दुकान के पास 2 युवकों को प्रतिबंधित तोतों की बिक्री करते हुए वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से प्रतिबंधित 11 तोते को जब्त किया गया है।

ओडिशा के कालाहांडी से दोनों तस्कर प्रतिबंधित तोतों को लेकर पहुंचे थे। नया रायपुर रेंज के नवापारा सर्कल के डिप्टी रेंजर गिरीश रजक ने बताया कि आरोपी शंकर नायडू रायपुर के चूना भी और लोकेश ढिढी धमतरी के रहने वाले हैं। दोनों लंबे समय से वन्यजीवों की तस्करी के काम में लिप्त हैं। वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए किया है। तस्करों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा ओडिशा के तस्कर रायपुर तक तोता लाकर देते हैं। केसींगा से रायपुर आने वाली ट्रेन में तोते को लाया जाता है।

कालाहांडी में लांजिगढ़ इलाके में फाड़ोल्ला पहाड़ों के ऊपर घने ऊंचे पेड़ों पर भारी संख्या में तोते रहते हैं। स्थानीय लोग एक तोते का 100 रुपए लेते हैं। 100 रुपए की दर से लोग तोतों को ओडिशा के बिचौलियों को बेच देते हैं।

यही तस्कर ट्रेन से तोतों को लाकर रायपुर के बिचौलिए को 400 रुपए में बेचते हैं। इसके बाद 1000 रुपए प्रति तोता इनकी बिक्री की जाती है। डिप्टी रेंजर गिरीश रजक ने बताया कि दोनों आरोपी नवापारा शराब भी के पास पिंजरे में रखकर तोता – बेच रहे थे। सूचना मिलने पर 11 तोता जब्त कर लिया गया। वहीं दोनों आरोपी वन विभाग की गिरफ्त में हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपियों से तस्करों के नेटवर्क को जानने की कोशिश में जुटी हुई है।